मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amid Poaching Fears, Bihar Congress MLAs In Hyderabad Ahead Of Floor Test
Last Updated :नई दिल्ली/पटना/हैदराबाद। , रविवार, 4 फ़रवरी 2024 (22:48 IST)

खरीद-फरोख्त का डर, Bihar Congress के विधायक पहुंचे हैदराबाद

12 फरवरी को होना है फ्लोर टेस्ट

खरीद-फरोख्त का डर, Bihar Congress के विधायक पहुंचे हैदराबाद - Amid Poaching Fears, Bihar Congress MLAs In Hyderabad Ahead Of Floor Test
बिहार के कई कांग्रेस विधायक कथित तौर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को 'बधाई' देने के लिए रविवार को यहां पहुंचे। मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया है कि कांग्रेस ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाया है, जिसके तहत वे यहां पहुंचे हैं। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार 12 फरवरी को विश्वास मत हासिल करना चाहती है। 
 
 

बिहार में पिछले हफ्ते सत्ता गंवाने वाले महागठबंधन के दूसरे सबसे बड़े घटक दल कांग्रेस के तीन विधायकों को छोड़कर सभी विधायक भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा खरीद-फरोख्त किए जाने की आशंका के बीच रविवार को हैदराबाद पहुंच गए। 
 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश से संपर्क किया गया तो उन्होंने न तो इसकी पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि कांग्रेस विधायक टूट जाएंगे, जबकि सच्चाई यह है कि जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक पार्टी के राजग में जाने के बाद मतदाताओं के गुस्से के कारण दबाव में हैं।'
 
प्रकाश ने कहा, “उन्हें (जदयू को) अपने विधायकों को एकजुट रखने की चिंता करनी चाहिए।”
 
कांग्रेस की बिहार इकाई के नेताओं ने दिल्ली में एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। खरगे ने राज्य की स्थिति का जायजा लिया, जहां जद(यू) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने से महागठबंधन और राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को झटका लगा है।
 
राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 19 विधायक हैं, जिनमें से 16 खरगे के साथ बैठक में शामिल हुए थे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और विधान परिषद सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा व मदन मोहन झा भी शामिल हुए थे।
 
बिहार में पार्टी के एक पदाधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली नहीं आए, उनमें अररिया के विधायक आबिद-उर- रहमान भी शामिल हैं। लेकिन, यह सर्वविदित है कि वे अपनी बेटी की देखभाल में व्यस्त हैं, जो पिछले कुछ समय से काफी अस्वस्थ है।'
 
हालांकि, बैठक में अनुपस्थित रहने वालों में मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह भी शामिल हैं, जिनके "सोमवार तक हैदराबाद पहुंचने की उम्मीद है।”
 
इसके अलावा, बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के विधायक और वर्तमान राज्य नेतृत्व के साथ मतभेद के लिए चर्चित सिद्धार्थ सौरव भी बैठक में शामिल नहीं हुए।
 
सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के दीपांकर भट्टाचार्य ने फोन पर बताया कि “मुझे कांग्रेस विधायकों को हैदराबाद ले जाए जाने की जानकारी नहीं है। लेकिन अगर ऐसा है, तो भी भाजपा की कार्यशैली को देखते हुए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।'' भट्टाचार्य की पार्टी महागठबंधन का तीसरा सबसे बड़ा घटक है।
 
उन्होंने कहा, “भाजपा के पास (विधायकों को खरीदने) एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। परिणामस्वरूप, सभी दल अतिरिक्त सतर्क हैं। भगवा पार्टी कभी भी संदिग्ध रणनीति अपनाने से नहीं कतराती।”
 
हालांकि, कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि उन्हें भाजपा से अधिक जद(यू) पर अपने विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का संदेह है।
 
कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा, “भाजपा और जद(यू) के पास विधानसभा में पूर्ण बहुमत है। लेकिन, जद (यू) का संख्या बल भाजपा की तुलना में बहुत कम है, यह एक ऐसा तथ्य है, जो मुख्यमंत्री को लंबे समय से परेशान कर रहा है।
 
भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा, "हमें 12 फरवरी को होने वाले विश्वासत मत में सरकार बरकरार रखने के लिए अपना संख्याबल बढ़ाने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन, अगर कांग्रेस के कुछ विधायक पाला बदलते हैं, तो इससे निश्चित रूप से पूरे विपक्षी खेमे का मनोबल गिरेगा, जिसका फायदा लोकसभा चुनाव में राजग को मिलेगा।
 
वहीं, विधायकों के तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचने के बाद प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि वे मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को बधाई देने आए हैं।
 
रेड्डी ने दिसंबर 2023 में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है। सूत्रों ने बताया कि विधायकों के 11 फरवरी तक हैदराबाद में रहने की संभावना है। भाषा