रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. alert in bharatpur after violence in Nooh haryana
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (08:46 IST)

हिंसा की आग में जला हरियाणा का नूंह, राजस्थान के भरतपुर में अलर्ट

hariyana violence
Haryana violence : हरियाणा के मेवात के नूंह में हिन्दू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ। हिंसा में 2 होम गार्डस की मौत तक हो गई। 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। नूंह जिले में हिंसा के बाद राजस्थान के भरतपुर जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है। 
 
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सीमा से सटे इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है।
 
हरियाणा के नूंह जिले में भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश कर कारों में आग लगा दी। हिंसा के बाद हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।
 
मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही, निकटवर्ती गुरुग्राम जिले के सोहना में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क पर घंटों तक आवागमन को बाधित रखा।
 
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में हवाई मार्ग से केंद्रीय बलों की तीन कंपनियां भेजी जा रही हैं। नूंह और गुरुग्राम जिलों में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
Haryana Violence : जानिए कौन है मोनू मानेसर, जिसका नाम नूंह हिंसा में आया