आगरा। विशाल जन सेवा समिति के तत्वावधान में 28 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर छठे सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सर्वहितकारी जूनियर हायर सेकंडरी स्कूल दहतोरा पर किया गया, जिसमें 51 जोड़े वैदिक रीति रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे। सामूहिक विवाह समारोह में करीब 10 हजार लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी एवं अमरपाल सिंह राजपूत (असिस्टेंट कमीश्नर दिल्ली)। सांसद चौधरी बाबूलाल विशिष्ट अतिथि थे।
विवाह समारोह कमेटी की ओर से नव दंपति को दान के रूप में घरेलू आवश्यक सामग्री प्रदान की गई। सभी जोड़ों को साइकिल, अलमारी, रंगीन टी.वी., बैड, सोफा, मेज, कुर्सी, मंगलसूत्र, इत्यादि गृहस्थी का सभी सामान उपहार स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बारात चढ़ाई से हुई, सभी दूल्हे बग्घियों पर बैठकर मानसिंह टैन्ट हाउस से क्रमबध्द चलते हुए आयोजन स्थल पहुंचे। रास्ते में चढाई के दौरान दूल्हों और बारात का ग्रामवासियों द्वारा फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विशाल जन सेवा समिति के सचिव व कार्यक्रम संयोजक नरेश लोधी ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह वर्तमान में समय की आवश्यकता हैं। इससे दहेज व फिजूलखर्ची पर रोक लगती है। उन्होंने कहा कि समाज में दहेज रूपी दानव अपने पैर फसार चुका है। इसके विनाश के लिए ऐसे कार्यक्रमों की नितांत आवश्यकता है। समाज में अगर दहेज जैसी कुरितियों से लड़ना है तो समाज के उच्च वर्ग को आगे आकर ऐसे प्रयास करने होंगे, तभी समाजों में सामंजस्य स्थापित होगा।
इस मौके पर टिंकूराम राजपूत ने कहा कि बेटी और बेटा एक समान हैं समाज में दोनों की भागीदारी परस्पर बराबर है। इनमें भेदभाव खत्म करना होगा तथा बेटियों की शिक्षा पर प्रबल रूप से ध्यान देना होगा। तब जाकर समाज में बेटियों का स्तर ऊँचा होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरब सिंह बोस ने की तथा संचालन मनोज गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नाथूराम लोधी, राजू सेठ, महेश प्रधान, गिर्राज बोहरे, टिंकूराम राजपूत, यदुवीर सिंह, हरिकिशन, ओमवीर, सत्यप्रकाश, डॉ. ऊदल, प्रेमसिंह, पप्पू काका, सुरेन्द्र, मुखिया, पप्पू काका, कुलदीप, प्रशान्त,लाल सिंह लोधी, हरिमोहन प्रधान, महावीर मुखिया, चन्दन सिंह लोधी, राकेश राजपूत, रामगोपाल, सूरजभान उपस्थित थे।