• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Akhilesh Yadav
Written By
Last Modified: लखनऊ , सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (15:59 IST)

अखिलेश ने कहा- मुलायम कहें तो इस्तीफा दे दूंगा

अखिलेश ने कहा- मुलायम कहें तो इस्तीफा दे दूंगा - Akhilesh Yadav
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ तल्खी के बीच सोमवार को कहा कि अगर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव कहें तो वे पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं।

 
अखिलेश ने सपा मुखिया द्वारा बुलाई गई विधायकों, मंत्रियों तथा विधान परिषद सदस्यों एवं वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक में बेहद भावुक लहजे में कहा कि अगर नेताजी (मुलायम) चाहें तो मैं पद छोड़ने को तैयार हूं। नेताजी जिसे ईमानदार समझते हों, उसे मुख्यमंत्री बना दें। उन्होंने रुंधे हुए गले से कहा कि मैं अलग पार्टी क्यों बनाऊंगा? मेरे पिता मेरे गुरु हैं। 
 
अखिलेश ने सपा महासचिव अमर सिंह का नाम लेते हुए कहा कि कुछ लोग तमाम हथकंडे अपनाकर उनके परिवार में विभाजन कराना चाहते हैं। मैं पार्टी के खिलाफ साजिश करने वालों के विरोध में बोलूंगा। नेताजी ने मुझे-हमें गलत चीजों का विरोध करना सिखाया है।
 
प्रदेश के समाजवादी कुनबे में जारी घमासान के बीच अखिलेश द्वारा शिवपाल को रविवार को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने और मुख्यमंत्री के हिमायती वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव को सपा मुखिया द्वारा पार्टी से बाहर किए जाने के बाद बुलाई गई यह बैठक सपा के भविष्य के लिहाज से निर्णायक हो सकती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सपा मुख्यालय के बाहर पार्टी विरोधी धड़ों व समर्थकों में झड़प