• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Aircraft
Written By
Last Updated :जयपुर , शनिवार, 28 जनवरी 2017 (15:53 IST)

विमान को आपात स्थिति में उतारा, बीमार यात्री की मौत

विमान को आपात स्थिति में उतारा, बीमार यात्री की मौत - Aircraft
जयपुर। राजकोट से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान में सवार एक महिला के बीमार होने पर उड़ान को चिकित्सकीय आपात स्थिति में जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। 

बीमार यात्री को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। हवाई अड्डे के निदेशक जेएस बल्हारा और सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
बल्हारा के अनुसार एयर इंडिया के विमान में सफर कर रही यात्री सीमा की तबीयत बिगड़ने पर विमान को हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। यात्री को तुरंत एक निजी अस्पताल भेजा गया। उसके बाद विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गया। सूत्रों ने बताया कि बीमार महिला यात्री की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है। (भाषा)