रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Air India Express plane lands in Tiruchirappalli in emergency
Last Updated : शनिवार, 18 मई 2024 (15:52 IST)

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

Air India Express plane made emergency landing in Tiruchirappalli due to technical fault
Air India Express : केरल के तिरुवनंतपुरम से लगभग 137 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में यहां उतार लिया गया। हवाई अड्डे के सूत्रों ने तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) में यह जानकारी दी।

 
सूत्रों ने कहा कि विमान में उड़ान के दौरान खराबी आई जिसके बाद इसे सुरक्षित रूप से यहां उतारा गया। सूत्रों ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया है और तकनीकी दल खराबी की जांच कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?