खबरों के अनुसार, सारण जिले के मांझी थाने क्षेत्र के नचाप निवासी 70 वर्षीय राजकुमार सिंह की शादी 42 साल पहले हुई थी।लेकिन इस शादी के बाद पत्नी का दोंगा (गौना) नहीं हुआ था।
हाल ही में 5 मई को दोंगा की तारीख तय की गई और राजकुमार को बग्गी पर बैठाकर बारात निकाली गई। शादी के बाद वे कभी अपनी ससुराल नहीं गए थे। जब बारात निकली तो लोग देखकर दंग रह गए। बारात को राजसी अंदाज में निकाला गया।