• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Aamir Khan, film Dangal, Bollywood, smoking
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (19:58 IST)

आमिर खान 'दंगल' की रिलीज के बाद छोड़ेंगे धूम्रपान

Aamir Khan
मुंबई। अभिनेता आमिर खान अपने दोबारा धूम्रपान शुरू करने से नाखुश हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि वह अपनी नई फिल्म ‘दंगल’ की रिलीज के बाद यह बुरी लत छोड़ देंगे। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दंगल’ की रिलीज से पहले घबराहट में आमिर ने दोबारा धूम्रपान शुरू कर दिया।
51 साल के अभिनेता अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले काफी घबरा जाते हैं और घबराहट में धूम्रपान शुरू कर देते हैं। ऐसा उनकी पिछली फिल्मों ‘पीके’, ‘धूम 3’ और ‘तलाश’ की रिलीज से पहले भी हुआ था।
 
उन्होंने कहा, हां, यह फिर शुरू हो गया। मैं फिल्म को लेकर तनाव में हूं लेकिन इसकी रिलीज के बाद यह (धूम्रपान) छोड़ दूंगा।’ आमिर ने कहा, ‘मैं दोबारा धूम्रपान शुरू करने को लेकर खुश नहीं हूं। मैं धूम्रपान ना करने की कोशिश करता हूं। लेकिन जब मेरी फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो मैं घबरा जाता हूं, इसलिए दोबारा धूम्रपान शुरू कर देता हूं लेकिन बाद में छोड़ भी देता हूं। 
 
मुझे नहीं लगता कि धूम्रपान का अभिनय से कोई लेना देना है। धूम्रपान से स्वास्थ्य प्रभावित होगा। मैं सबसे कहता हूं कि धूम्रपान ना करें और मैं भी धूम्रपान ना करने की कोशिश करता हूं। नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘दंगल’ में आमिर के अलावा साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
2017 के प्रमुख त्योहारों पर ये फिल्में होंगी रिलीज