शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Aam Aadmi Party's success even outside Delhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (20:08 IST)

जम्मू-कश्मीर से गोवा तक, धीरे-धीरे पांव पसार रही है आप

जम्मू-कश्मीर से गोवा तक, धीरे-धीरे पांव पसार रही है आप - Aam Aadmi Party's success even outside Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में दो बार धमेकेदार जीत दर्ज कर चुकी आम आदमी पार्टी अब धीरे-धीरे दिल्ली से बाहर कदम बढ़ा रही है। गोवा और कश्मीर में हुई पहली जीत से ये तो साबित होता है कि इस पार्टी की राजनीति से इस देश के उत्तर से दक्षिण तक लोगो में उत्साह के साथ साथ भरोसा भी जगा है।

गोवा की जिला पंचायत में बेनलुइम सीट पर मिली बेहतरीन जीत से पार्टी ने अपनी पहचान साउथ इंडिया में भी बना ली है। इस सीट पर Hanzel Fernandes ने एकतरफा जीत हासिल करके आम आदमी पार्टी का नाम गोवा की धरती पर लिख दिया है। इसी तरह आम आदमी पार्टी के गोवा के बाकी उमीदवारों का वोट शेयर भी काफी बढ़ा है। 
 
हाल ही में जम्मू कश्मीर में हुए DDC चुनाव में डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज दीन मलिक ने जीत हासिल की, मलिक आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं, परंतु पार्टी के चिन्ह पर चुनाव नही लड़ सके। इसलिए आजाद उम्मीदवार रहकर ही ये जीत हासिल की।
 
मलिक आप जम्मू माइनॉरिटी यूनिट के हेड भी हैं। इन दो अलग अलग राज्यों से आए चुनाव नतीजों से ये तो स्पष्ट है कि आम जनता का आम आदमी पार्टी और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल पर भरोसा बढ़ता जा रहा है।
ये भी पढ़ें
कठुआ में पाक रेंजरों ने बरसाईं गोलियां, इधर शोपियां में 2 आतंकी मार गिराए