सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A dilapidated building collapses in Lucknow, death of a young man
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 जून 2021 (20:53 IST)

लखनऊ में जर्जर इमारत गिरी, एक युवक की मौत

Lucknow
लखनऊ। लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित रिवर बैंक कॉलोनी में बुधवार को एक जर्जर 3 मंजिला इमारत ढह गई।जिससे एक युवक की मौत हो गई। यह युवक बिल्डिंग के भूतल पर अपने चाचा के साथ रहता था।

खबरों के मुताबिक, घटना से हड़कंप मच गया। बाद में नगर आयुक्त भी घटना स्‍थल पर पहुंचे, साथ ही मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी दौरा किया।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने संबंधित अफसरों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

इस तीन मंजिला इमारत में ऊपर के दो मंजिला फ्लैट बंद थे। बंद फ्लैट और पुरानी इमारत होने से बारिश के पानी का जमाव हो रहा था, जो घटना का कारण बना।
सांकेतिक फोटो