सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 9 year old girl gang raped in jammu and kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (13:33 IST)

सौतेली मां ने करवाया गैंगरेप, भाई भी शामिल, एसिड डालकर प्राइवेट पार्ट जलाया और आंखें निकाली...

सौतेली मां ने करवाया गैंगरेप, भाई भी शामिल, एसिड डालकर प्राइवेट पार्ट जलाया और आंखें निकाली... - 9 year old girl gang raped in jammu and kashmir
उत्तरी कश्मीर के उड़ी में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार 14 साल के सौतेले भाई ने मां के इशारे पर अपने तीन दोस्तों के साथ अपनी 9 साल की सौतेली बहन के साथ सामूहिक बलात्कार किया।

इतना ही नहीं, बच्ची की आंखें निकालकर उसके प्राइवेट पार्ट और छाती पर एसिड डाला गया। बाद में महिला ने बच्ची को उड़ी में अपने घर के नजदीक जंगल में दफन करवा दिया।
 
पुलिस के अनुसार गत 24 अगस्त को उड़ी के बोनियार पुलिस थाने में मुश्ताक अहमद गनी नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 9 साल की बेटी लापता है। बच्ची 23 अगस्त से लापता थी। बच्ची का शव रविवार को जमीन से निकाला गया।
 
जांच में पता चला कि लड़की को चाकू की नोक पर अगवा कर उससे सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने पांच आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में हैवानियतभरी घटना का खुलासा हुआ।
 
बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अफसर मीर इम्तियाज हुसैन के मुताबिक परिवार में जलन और बदले की भावना के कारण इस हैवानियतभरी घटना को अंजाम दिया गया। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है।
 
आरोपी मां ने पूछताछ में बताया कि उसके पति की एक और पत्नी है। मृत लड़की उसी की बेटी थी। पति का उन दोनों से ज्यादा लगाव था, जो उसे बर्दाश्त नहीं था।
 
पुलिस अधिकारी के अनुसार सौतेली मां के उकसाने पर ही बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और वह सारा समय वहां खुद भी मौजूद थी।