शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Dutt, Madhuri Dixit, Kalank, Mujra
Written By

संजय दत्त के सामने माधुरी दीक्षित करेंगी मुजरा!

संजय दत्त के सामने माधुरी दीक्षित करेंगी मुजरा! - Sanjay Dutt, Madhuri Dixit, Kalank, Mujra
एक दौर ऐसा भी था जब संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बीच की नजदीकियां सुर्खियों में थी। कहा जा रहा था कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन अवैध हथियार रखने के मामले में संजय दत्त क्या फंसे, माधुरी ने उनसे दूरी बना ली। दोनों ने इसके बाद कभी साथ काम भी नहीं किया। 
 
संजय दत्त के जीवन पर जब 'संजू' बनने वाली थी तब माधुरी चिंता में पड़ गई थी कि क्या उनके और संजय के बीच की नजदीकियों को भी संजू में दिखाया जाएगा, लेकिन संजय दत्त ने स्पष्ट कर दिया कि वे फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाएंगे जिससे किसी की जिंदगी पर असर हो। 
 
शायद इसी बात का परिणाम है कि संजय दत्त और माधुरी दीक्षित अब एक ही फिल्म 'कलंक' में साथ काम कर रहे हैं। इसे करण जौहर बना रहे हैं। जब दोनों ने फिल्म साइन की थी तब कहा गया था कि संजय और माधुरी के बीच कोई भी सीन साथ में नहीं होगा। 
 
लेकिन सूत्रों ने खबर दी है कि हाल ही में संजय और माधुरी ने साथ में शूटिंग की है। उनकी बीच ड्रामेटिक सीन फिल्माए गए। दोनों के बीच किसी भी तरह की कड़वाहट नहीं देखी गई और प्रोशफशनल कलाकारों की तरह उन्होंने काम किया। 
 

यह भी बताया कि माधुरी पर फिल्म के लिए एक मुजरा फिल्माया जाएगा जिसमें संजय दत्त भी उनके सामने होंगे। शायद उन्होंने बीती बातों को पूरी तरह भूला दिया है। 
ये भी पढ़ें
एली अवराम का हॉट फोटोशूट हो गया वायरल