शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Dharmendra, Yamla Pagla Deewana Phir Se
Written By

सलमान खान ने 'यमला पगला दीवाना फिर से' में कैमियो के लिए ली कितनी फीस

सलमान खान ने 'यमला पगला दीवाना फिर से' में कैमियो के लिए ली कितनी फीस - Salman Khan, Dharmendra, Yamla Pagla Deewana Phir Se
हाल ही में 'यमला पगला दीवाना फिर से' रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल रही। इसमें धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल एक साथ नजर आए। 
 
शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान जैसे सितारों ने छोटा-सा रोल फिल्म में अदा किया। धर्मेन्द्र पर फिल्माया गया सुपरहिट गीत 'रफ्ता रफ्ता' को फिर से रीक्रिएट किया गया जिसमें सलमान, सनी, रेखा, बॉबी, सोनाक्षी और शत्रुघ्न साथ नजर आए। 

 
जब बॉबी के साथ सलमान खान 'रेस 3' की शूटिंग कर रहे थे तब बॉबी ने सलमान से निवेदन किया था कि वे 'यमला पगला दीवाना फिर से' में छोटी-सी भूमिका अदा कर दे और सलमान ने तुरंत हां कह दिया क्योंकि वे देओल परिवार के काफी नजदीक हैं। धर्मेन्द्र उनके प्रिय हीरो हैं। 

बात जब फीस की आई तो सलमान ने एक पैसा भी नहीं लिया। उन्होंने इस फिल्म में मुफ्त में काम किया। सलमान का कहना है कि इतने से रोल के लिए वे कैसे फीस ले सकते हैं। धर्मेन्द्र के कहने पर वे कुछ भी कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
हॉट उर्वशी रौटेला के इस वीडियो ने मचाई हलचल, कॉफी डेट ने खड़े किए सवाल!