शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. AndhaDhun: Blindfolded Tabu and Ayushmann Khurrana are bound by fate in the latest poster
Written By

ट्रेलर के बाद जारी हुआ AndhaDhun का अनोखा पोस्टर

ट्रेलर के बाद जारी हुआ AndhaDhun का अनोखा पोस्टर - AndhaDhun: Blindfolded Tabu and Ayushmann Khurrana are bound by fate in the latest poster
अनोखे पोस्टर और शानदार ट्रेलर के बाद 'अंधाधुन' के मेकर्स ने एक और नया पोस्टर जारी कर लोगों के इस फिल्म के प्रति उत्साह को और बढ़ा दिया है। इस पोस्टर में आयुष्मान खुराना और तब्बू के आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और दोनों को साथ में रस्सी से बांधा गया है। 
 
इस फिल्म का ट्रेलर सलमान के शो दस का दम में लांच किया गया था और ट्रेलर को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पांस मिला। फिल्म में तब्बू का कैरेक्टर ग्रे शेड लिए हुए हैं। दृश्यम के बाद वे इस रूप में दिखाई देंगी। 
 
आयुष्मान खुराना इस तरह की फिल्म में संभवत: पहली बार दिखाई देंगे। फिल्म में राधिका आप्टे भी महत्वपूर्ण रोल में हैं। यह फिल्म 5 अक्टोबर को रिलीज होगी। 
 

फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है जिसमें आयुष्मान एक नेत्रहीन म्यूजीशियन के रोल में हैं। ट्रेलर में दिखाया कि ये फिल्म इस म्यूजीशियन की मुलाकात राधिका आप्टे से होती है। आयुष्मान और राधिका साथ वक्त बिताते हैं। आयुष्मान तब्बू के घर पियानो बजाने जाते हैं और वहां पर मर्डर हो जाता है। आयुष्मान पर शक होता है कि क्या वह वाकई में अंधे हैं? 
 
फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है जो कि थ्रिलर फिल्म बनाने में माहिर हैं। जॉनी गद्दार, एक हसीना धी, बदलापुर जैसी फिल्में वे बना चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
रवि शास्त्री का 20 साल छोटी निमृत कौर से चल रहा है 2 साल से अफेयर!