मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushmita Sen, Comeback
Written By

बॉलीवुड में कमबैक करेगी सुष्मिता सेन, निभाएंगी पुलिस ऑफिसर का किरदार

बॉलीवुड में कमबैक करेगी सुष्मिता सेन, निभाएंगी पुलिस ऑफिसर का किरदार - Sushmita Sen, Comeback
जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं। सुष्मिता काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं। 2010 में प्रदर्शित फिल्म 'नो प्रॉब्लम' में अंतिम बार नजर आई थीं। 
 
चर्चा है कि सुष्मिता जल्द ही वापसी करने जा रही हैं और उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह एक बार फिर से दमदार रोल में पर्दे पर नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो सकती है।
सुष्मिता एक स्मॉल टाउन स्टोरी में लीड रोल निभाएंगी। मध्य प्रदेश को बैकड्रॉप में रखते हुए यह एक क्राइम बेस्ड ड्रामा होगा, जिसमें सुष्मिता पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। 

सुष्मिता को इस किरदार के लिए मेकर्स ने एक साल पहले अप्रोच किया था। कुछ दिन पूर्व सुष्मिता से जब उनके कमबैक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कई स्क्रिप्ट देखी है और अंततः दो स्क्रिप्ट फाइनल की हैं। फिल्मों के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट की मनमानी से करोड़ों रुपये की फिल्म खतरे में, अब निर्देशक बाहर!