मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhishek Bachchan, Dhoom 4, Shah Rukh Khan
Written By

धूम 4 में शाहरुख खान के होने पर अभिषेक बच्चन ने बोली बड़ी बात

अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन का कहना है कि उन्हें शाहरुख खान के फिल्म धूम 4 में काम करने की कोई जानकारी नहीं है।


 
फिल्मकार आदित्य चोपड़ा अपनी सुपरहिट फिल्म धूम का चौथा संस्करण बनाने जा रहे हैं। धूम सीरीज की फिल्मों में खलनायक की भी अहम भूमिका रहती है। धूम सीरीज की फिल्मों में जॉन अब्राहम, रितिक रोशन और आमिर खान खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं। चर्चा हो रही है कि धूम 4 में शाहरूख खलनायक की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
 

अभिषेक शुरू से ही धूम सीरीज का हिस्सा रहे हैं और उम्मीद है कि फिल्म के चौथे पार्ट में भी वह नजर आएंगे। अभिषेक से जब शाहरूख के धूम 4 में काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ,"जब तक आदि (आदित्य चोपड़ा) इस बारे में मुझे नहीं बताते मैं किसी भी तरह की अफवाहों में यकीन करने नहीं वाला हूं।"(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में कमबैक करेगी सुष्मिता सेन, निभाएंगी पुलिस ऑफिसर का किरदार