शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 80 feet high tower
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (10:28 IST)

तिरंगा फहराने के लिए 80 फुट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा युवक, गिरने से मौत

तिरंगा फहराने के लिए 80 फुट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा युवक, गिरने से मौत - 80 feet high tower
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोबाइल टॉवर पर चढ़कर झंडा फहराने की कोशिश कर रहे एक युवक की गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी।
 
 
जिआगंज पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि 19 साल का बिशाल केदार झंडा फहराने के लिए मोबाइल टॉवर के ऊपर चढ़ गया, लेकिन वो 80 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। बिशाल केदार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
 
इससे पहले बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक ऐसी ही एक घटना महाराष्‍ट्र के बारामती में हुई। झंडा फहराने के दौरान एक युवक टॉवर पर चढ़ गया। लोगों के काफी समझाने-बुझाने के बावजूद वह उतरने को तैयार नहीं हुआ।
 
इस दौरान झंडारोहण करने के लिए सांसद सुप्रिया सुले वहां पहुंचीं। युवक को टंकी पर चढ़ा देख सुप्रिया ने उसे समझाया और नीचे उतरने को कहा। काफी देर तक समझाने के बाद युवक टॉवर से नीचे उतरा जिसके बाद झंडारोहण किया गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
500 दलित हिन्दू धर्म को छोड़कर बने बौद्ध