सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Independence Day flag hoisting
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (06:59 IST)

ध्वजारोहण के बाद पाइप से निकला सर्प

Independence Day
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के हिवरखेड़ी गांव के शासकीय हाईस्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद पाइप से एक सर्प निकलने के कारण कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। यहां से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित हिवरखेड़ी गांव में ग्रामीणों ने बच्चों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।

तिरंगा लहराने के कुछ ही देर बाद पाइप के ऊपरी हिस्से से एक सर्प भी दिखाई दिया। कुछ देर बाद वह सर्प पाइप के अंदर ही चला गया। ग्रामीणों के अनुसार सर्प देखकर कुछ छात्राएं भयभीत भी हो गयीं। वहीं ग्रामीण सतर्क हो गए। आज स्वतंत्रता दिवस के साथ नागपंचमी का पर्व भी है।