• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 8 passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express coming from the other side
Last Updated : बुधवार, 22 जनवरी 2025 (20:08 IST)

Maharashtra के जलगांव में बड़ा हादसा, आग की अफवाह में पुष्पक एक्सप्रेस के कूदे यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आए, 10 से ज्यादा की मौत

पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कई यात्री ट्रेन से कूदे गए। दूसरे ट्रेक पर आ रही ट्रेन ने लोगों को कुचल दिया। हादसे में 10 से ज्यादा की मौत की खबर है।

Maharashtra के जलगांव में बड़ा हादसा, आग की अफवाह में पुष्पक एक्सप्रेस के कूदे यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आए, 10 से ज्यादा की मौत - 8 passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express coming from the other side
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा हो गया। पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कई यात्री ट्रेन से कूदे गए। लोग दूसरे ट्रेक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए।मीडिया खबरों के मुताबिक हादसे में 10 से ज्यादा की मौत हो गई।

कोच से कूदे यात्री : 12629 कर्नाटक संपर्क क्रांति यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी​​​​​​ जबकि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। मीडिया खबरों के मुताबिक ब्रेक लगाने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से धुआं निकला था। यात्रियों के बीच ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली।


इसके बाद कई यात्रियों ने कोच के बाहर छलांग लगाई थी। रेलवे के अधिकारियों ने भी घटना की पुष्टि की है। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था,  इस कारण से ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा।