बुजुर्ग के खाते में अचानक आए 52 करोड़, उड़े होश
मुजफ्फरपुर। बिहार में पिछले कुछ दिनों से लाखों से करोड़ों रुपए तक आ रहे हैं। पिछल दिनों एक बुजुर्ग जब पेंशन चेक कराने पहुंचा तो खाते में अचानक 52 करोड़ देखकर उसके होश उड़ गए। बिहार में लोगों के बैंक खाते में अचानक से रुपए आने का सिलसिला जारी है व खाते में मोटी-मोटी रकम भेजी जा रही है।
मुजफ्फरपुर जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक बैंक खाते में 52 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि आ गई। जो इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है। यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र का है। यहां एक वृद्ध राम बहादुर शाह अपनी वृद्धा पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए निजी सीएसपी संचालक के पास गया। उसने सीएसपी संचालक को अपना आधार कार्ड दिया और राशि चेक करवाने के लिए अंगूठा लगाया। इसके बाद सीएसपी संचालक दंग रह गया। वह सोचने लगा कि आखिर 52 करोड़ से अधिक राशि उस बुजुर्ग के खाते में कैसे पहुंची।
खाते में इतने रुपए आने के बाद रामबहादुर बोला कि हम खेती किसानी करके जीवन-यापन करते हैं। हम सरकार से यही मांग करेंगे कि उस राशि से कुछ हमें भी मुहैया करा दिया जाए जिससे हमारा बुढ़ापा गुजर जाए।