हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, 3 बसें टकराईं, 5 की मौत
हरियाणा के अंबाला-दिल्ली हाईवे पर सोमवार सुबह बड़े भीषण हादसे में 5 लोगों की जान चली गई और 10 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कटरा से दिल्ली की तरफ जा रही 3 टूरिस्ट डीलक्स बसें तड़के 3 बजे आपस में टकरा गईं। हादसा सबसे आगे चल रही बस के ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ जाने से हुआ। लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर बस में फंसी सवारियों को बड़ी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला।
मरने वालों में 2 छत्तीसगढ़, 1 झारखंड और 1 उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। 5वें व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे के वक्त सभी सवारियां सो रही थीं। सबसे आगे चल रही बस के अचानक रुकते ही पीछे की दोनों बसें उससे टकरा गईं। हादसे के समय मौसम बिल्कुल साफ था और कोहरा नहीं था।
तीनों टूरिस्ट बसें नेशनल हाईवे पर एक-दूसरे के पीछे रेलिंग के किनारे चल रही थीं, इसलिए एक्सीडेंट के बावजूद जालंधर-नई दिल्ली हाईवे पर ट्रैफिक प्रभावित नहीं हुआ। हादसे के बाद तीनों बसों में सवार जो यात्री सकुशल थे, उन्हें पुलिस ने दूसरी बसों में नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया।