शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 girls died in hut fire in Uttar Pradesh
Last Modified: बरेली (उप्र) , शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (19:55 IST)

झोपड़ी में आग लगने से 4 बच्चियों की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

Fire
4 girls died in hut fire in Uttar Pradesh : जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी इलाके में शुक्रवार को एक झोपड़ी में आग लग जाने से 4 बच्चियों की मौत हो गई। 3 बच्चियों की जलने से मौके पर मौत हो गई जबकि एक बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए बरेली भेजा गया था लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
 
बरेली के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें तीन बच्चियों की जलने से मौके पर मौत हो गई जबकि एक बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए बरेली भेजा गया था लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
 
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर दौड़े परिजन और पड़ोसी : पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रियांशी (पांच), मानवी (छह) और नैना (पांच) और नीतू के तौर पर हुई है। बरेली देहात के फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव निवासी रामदास की झोपड़ी में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर दौड़े।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने बॉल्टियों में पानी भरकर किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक चार बच्चियां बुरी तरह से जल चुकी थी। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी के अलावा बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, उप जिलाधिकारी (फरीदपुर) समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही हैं ।
 
मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश : लखनऊ में जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में आग लगने से बच्चियों की मौत पर दुख जताया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election : कांग्रेस ने जताई उम्मीद, AAP और तृणमूल के साथ जल्द होगा गठबंधन