गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 33 illegal Gujarati migrants deported from America reached Ahmedabad
Last Modified: अहमदाबाद , गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (23:30 IST)

अमेरिका से निर्वासित 33 अवैध प्रवासी गुजराती पहुंचे अहमदाबाद

अमेरिका से निर्वासित 33 अवैध प्रवासी गुजराती पहुंचे अहमदाबाद - 33 illegal Gujarati migrants deported from America reached Ahmedabad
Ahmedabad Gujarat News : अमेरिका से वापस भेजे गए 104 ‘अवैध’ भारतीय प्रवासियों में शामिल गुजरात के 33 लोगों को बृहस्पतिवार को पुलिस की निगरानी में सरकारी वाहनों से सुरक्षित उनके पैतृक स्थानों पर पहुंचा दिया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने इन 33 लोगों के निर्वासन के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अन्य एजेंसियों के साथ उचित समन्वय करने और इन्हें सुरक्षा प्रदान करने के बारे में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
 
राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक कहा गया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने इन 33 लोगों के निर्वासन के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अन्य एजेंसियों के साथ उचित समन्वय करने और इन्हें सुरक्षा प्रदान करने के बारे में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
अमृतसर से एक विमान बृहस्पतिवार सुबह यहां हवाई अड्डे पर उतरा था, जिसमें बच्चों और महिलाओं सहित गुजरात के 33 प्रवासी शामिल थे। अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर पंजाब के अमृतसर में बुधवार को पहुंचा था।
 
गुजरात के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय के निर्देशानुसार, गुजरात के 33 मूल निवासियों की सुरक्षा और उचित समन्वय सुनिश्चित करने के लिए उप पुलिस अधीक्षक (डीवाईएसपी) रैंक के अधिकारी को अमृतसर हवाई अड्डे पर तैनात किया गया था।
इसमें कहा गया, अमृतसर हवाई अड्डे पर सत्यापन और आव्रजन मंजूरी की सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद गुजरात के सभी 33 व्यक्ति बृहस्पतिवार सुबह 6.10 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरे थे। (भाषा) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour