शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. कश्मीर के त्राल में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 26 जून 2020 (09:59 IST)

कश्मीर के त्राल में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर

Kashmir | कश्मीर के त्राल में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर
श्रीनगर। कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार तड़के 3 आतंकियों की मौत के साथ ही मुठभेड़ खत्म हो गई। यह मुठभेड़ गुरुवार शाम को आरंभ हुई थी। इस मुठभेड़ में सेना का 1 जवान और 1 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।
 
आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के चीवा उलार इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
तलाश अभियान ने मुठभेड़ का रूप ले लिया, जब आतंकवादियों ने बल के खोज दल पर गोलियां चला दीं और जवाब में दल ने भी गोलियां चलाईं। रातभर घेराबंदी जारी रखी गई और शुक्रवार तड़के 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस live Updates : देश में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,296 नए मामले