1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 terrorist Killed in encounter in Srinagar
Written By
पुनः संशोधित: रविवार, 21 जून 2020 (12:57 IST)

श्रीनगर के जूनिमार में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। श्रीनगर के जूनिमार इलाके में सुरक्षा बलों रविवार को एक मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मार गिराया।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर हो गए। शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं एहतियातन निलंबित कर दी गई हैं। शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों के अधिकतर हिस्सों में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने COVID-19 के लिए फिर साधा चीन पर निशाना, बीमारी को ‘कुंग फ्लू’ कहा