गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 crooks who cheated 45 lakhs under the pretext of KBC lottery arrested from Bihar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (19:19 IST)

KBC लॉटरी के बहाने 45 लाख ठगने वाले 3 बदमाश बिहार से गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

KBC लॉटरी के बहाने 45 लाख ठगने वाले 3 बदमाश बिहार से गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार - 3 crooks who cheated 45 lakhs under the pretext of KBC lottery arrested from Bihar
नई दिल्ली। 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) लॉटरी की आड़ में महिला से कथित रूप से 40 से 50 लाख रुपए ठगने वाले बिहार से 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। ये बदमाश पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थे।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बिहार के सिवान के इम्तियाज अली (20) और गोपालगंज के इरफान अली (20) एवं संतोष कुमार (20) को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली के नजफगढ़ निवासी महिला ने शिकायत की थी, जिसकी जांच के दौरान तीनों गिरफ्त में लिए गए।

नजफगढ़ की महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसे पाकिस्तानी नंबर से एक व्हाट्सएप कॉल आया था और उससे कहा गया कि उसने 'कौन बनेगा करोड़पति' लॉटरी में 25 लाख रुपए जीते हैं। उसे व्हाट्सएप से एक अन्य पाकिस्तानी नंबर पर कॉल करके राणा प्रताप सिंह नामक व्यक्ति से बातचीत करने के लिए कहा गया, जो उसे पुरस्कार राशि का ब्योरा बताएगा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला ने दावा किया कि उसे कई भारतीय बैंक खातों में जीएसटी एवं कार्यवाही शुल्क के नाम पर लाखों रुपए जमा करने को कहा गया। बाद में उसे बताया गया कि लॉटरी की राशि बढ़ाकर 45 लाख रुपए कर दी गई है और फिर 75 लाख रुपए, इसलिए और रकम जमा करनी होगी। आरोपी ने उससे 40 से 45 लाख रुपए ऐंठ लिए।

पुलिस उपायुक्त अयंश रॉय ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पाकिस्तानी नागरिकों के ठिकाने का पता चला, जो पूरा अभियान इस्लामाबाद से चला रहे थे। पुलिस जांच में गोपालगंज का नाम सामने आया है, जहां से बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें
LoC पर मिसाइलों के इस्तेमाल के बाद तनातनी का माहौल