रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 20 people died due to lightning in Bihar
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जुलाई 2020 (21:20 IST)

बिहार में फिर कुदरत का कहर, 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत

बिहार में फिर कुदरत का कहर, 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत - 20 people died due to lightning in Bihar
पटना। बिहार में एक बार फिर कुदरत बरपा है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान लखीसराय, गया, बांका, जमुई, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा और भोजपुर जिले में आसमानी बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आपदा के शिकार लोगों के प्रति दु:ख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारवालों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। दो दिन पहले भी राज्य में बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई थी।

इससे पूर्व 25 जून को बिहार में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई थी। बिजली गिरने से राज्यभर में 83 लोगों की जान चली गई थी। घटना में सबसे ज्यादा गोपालगंज जिले में 13 लोगों की मौत हुई थी। मधुबनी और नवादा जिले में 8-8 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दु:ख प्रकट किया था।
ये भी पढ़ें
LAC पर बढ़ी हलचल, IAF ने फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किए लड़ाकू विमान