शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 Muslim leaders arrested for provocative speech in Rajasthan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (23:49 IST)

राजस्थान में भड़काऊ भाषण के आरोप में 2 मुस्लिम नेता गिरफ्तार

Rajasthan
कोटा (राजस्थान)। राजस्थान की बूंदी पुलिस ने लगभग एक महीने पहले भड़काऊ भाषण देने के आरोप में 2 मुस्लिम नेताओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दो मुफ्ती नदीम अख्तर और मोहम्मद आलम रज्जाक गोरी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उनके वकील ने जमानत के लिए आवेदन किया, जिस पर अदालत ने शनिवार तक फैसला सुरक्षित रख लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल ने अदालत के बाहर मीडिया को बताया कि तीन जून को बूंदी के जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

दोनों आरोपियों ने भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया