• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. jabalpur crime news : son killed father
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जून 2022 (14:53 IST)

नशे में गालियां दे रहे थे पिता, बेटे ने ले ली जान, बोरे में शव ले जाते समय गिरफ्तार

नशे में गालियां दे रहे थे पिता, बेटे ने ले ली जान, बोरे में शव ले जाते समय गिरफ्तार - jabalpur crime news : son killed father
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 25 वर्षीय व्यक्ति ने मामूली विवाद में अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को प्लास्टिक की बोरी में ले जाते समय आरोपी युवक को पकड़ा है।
 
पनगर थाना प्रभारी आर. के. सोनी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को महाराजपुर इलाके में तलाशी के दौरान बाइक पर सवार एक युवक को रोका तो युवक ने बताया कि वह बोरी में सब्जियां ले जा रहा है। तलाशी में बोरी से शव मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
आरोपी अमन वंशकार अपने पिता रामलाल (50) का शव बोरी में भरकर बाइक से सुनसान इलाके में उसे ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहा था तभी महाराजपुर में वाहनों की जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
 
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता नशे के हालत में उसे गाली दे रहे थे इसलिए उसने पिता का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या पनगर थाना क्षेत्र के बड़झैया गांव में हुई है।
 
ये भी पढ़ें
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले, उदयपुर की घटना हत्याकांड नहीं आतंकी हमला