गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Minor gang raped in Hyderabad
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जून 2022 (10:57 IST)

हैदराबाद में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों में 3 नाबालिग, 2 गिरफ्तार

हैदराबाद में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों में 3 नाबालिग, 2 गिरफ्तार - Minor gang raped in Hyderabad
हैदराबाद (तेलंगाना)। हैदराबाद शहर के जुबली हिल्स में पिछले हफ्ते एक नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंग रेप के मामले में तेलंगाना पुलिस ने अब तक को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी सादुद्दिन मलिक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।
 
28 मई को 17 साल की पीड़िता 28 मई को एक पार्टी के बाद अपने घर लौट रही थी। उसी वक्त हैदराबाद जुबली हिल्स इलाके में उसके साथ गैंगरेप किया गया था। यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 323 और पॉक्सो एक्ट की धारा 9 और 10 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

पश्चिम क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त जोएल डेविस ने शुक्रवार को कहा था कि मामले में संदिग्ध सादुद्दीन मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और  5 लोगों की पहचान की गई है जिसमें 3 नाबालिग हैं। डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के बयान के आधार पर 5 आरोपियों की पहचान की गई है।
ये भी पढ़ें
मुस्लिम संगठन बोले, कानपुर हिंसा भड़काने में PFI का हाथ