गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. RBI may increase the repo rate by 1 percent
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 मई 2022 (23:29 IST)

महंगाई दर के उच्च रहने के बावजूद RBI रेपो दर में 1 प्रतिशत की और कर सकता है वृद्धि

महंगाई दर के उच्च रहने के बावजूद RBI रेपो दर में 1 प्रतिशत की और कर सकता है वृद्धि - RBI may increase the repo rate by 1 percent
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अप्रैल में महंगाई दर के 8 साल के उच्चतम स्तर 7.79 प्रतिशत पर पहुंचने के बाद चालू वित्त वर्ष में रेपो दर में 1 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने यह संभावना जताई है।
 
क्रिसिल की शोध इकाई ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 6.3 प्रतिशत पर पहुंच सकती है, जो केंद्रीय बैंक के संतोषजनक स्तर 6 प्रतिशत से अधिक है। रिजर्व बैंक ने इस महीने की शुरुआत में बढ़ती मुद्रास्फीति को नियंत्रण में करने के लिए रेपो दर को 0.4 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया था। अगस्त 2018 के बाद पहली बार रेपो दर को बढ़ाया गया है।
 
क्रिसिल ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में मुद्रास्फीति व्यापक हो सकती है। इससे खाद्य वस्तुओं, ईंधन और मुख्य क्षेत्रों में महंगाई बढ़ेगी। इसलिए संभावना है कि रिजर्व बैंक चालू वित्त वर्ष में रेपो दर में 0.75 से 1 प्रतिशत की और बढ़ोतरी करे।
ये भी पढ़ें
Weather Update:: राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी, कई जिलों में लू चलने का रेड अलर्ट