मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Gujrat : blast in gift
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 मई 2022 (15:55 IST)

गुजरात में शादी का गिफ्ट खोलते ही हुआ धमाका, दूल्हे की आंखें पूरी तरह खराब, हालत गंभीर

Gujrat
अहमदाबाद। गुजरात के नवसारी जिले में जब एक दूल्हा अपने 3 साल के मासूम भतीजे के साथ विवाह गिफ्‍ट खोलकर देख रहा था, तभी एक गिफ्ट में जोरदार धमाका हुआ और दोनों बुरी तरह घायल हो गए। इस विस्फोट में युवक की दोनों आंखें पूरी खराब हो गईं। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवासरी जिले के मीठांबरी गांव में 12 मई को एक शादी हुई थी। समारोह में आए मेहमानों ने नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट दिए थे। मंगलवार को जब दूल्हा लतेश अपने भतीजे के साथ तोहफे खोलकर देख रहा था। तभी गिफ्ट में मिले एक टेडी बियर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। हादसे में लतेश व उसका 3 साल का भतीजा बुरी तरह झुलस गए।
 
धमाका इतना तेज था कि युवक की आंख पूरी तरह से खराब हो गई और बाएं हाथ की कलाई शरीर से अलग हो गई। दोनों को अलग-अलग प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
इस घटना के बाद दुल्हन के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की शादी 12 मई को लतेश से हुई थी। बेटी के पूर्व प्रेमी राजू धसनुख पटेल ने किसी के हाथ टेडी बियर जैसा इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट भेजा था। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।