• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. gwalior Mother confronts robbers for daughter
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मई 2022 (22:36 IST)

बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ी मां, पत्थर से हमला कर भागने पर किया मजबूर

Crime
ग्वालियर। एक साहसी मां बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई। घटना ग्वालियर की है। यहां काजल तोमर नाम की महिला शाम को 2 साल की बच्ची श्रव्या और पड़ोस की दो बच्चियों को जड़ेरूआ बांध के पास पार्क में घूमाने के लिए ले जा रही थीं। 
 
पार्क के पास ही बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूटने के लिए महिला पर कट्टा तान दिया। पहले तो काजल डर गई और चेन उतारकर देने लगी। 
 
बदमाश ने  कट्टे की नाल उनकी दो साल की बच्ची की तरफ कर दी। मासूम बेटी पर कट्टा तना देख काजल ने गुस्से से आग बबूला हो गई। 
 
महिला ने लुटेरे पर पत्थरों से हमला कर दिया। कट्टा हाथ से गिरने के बाद बदमाश ने फिर उसे उठा लिया, लेकिन महिला के साहस के आगे बेबस बदमाशों को मौके से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। साहसी महिला का पति पुलिस में आरक्षक है। महिला के साहस के लिए पुलिस ने उन्हें सम्मानित भी किया।
ये भी पढ़ें
बेकाबू कार ने मचाया कोहराम, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो