रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 laborers died due to the collapse of the wall of the house in Noida
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (22:57 IST)

नोएडा में मकान की दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 2 की हालत नाजुक

नोएडा में मकान की दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 2 की हालत नाजुक - 2 laborers died due to the collapse of the wall of the house in Noida
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-26 में स्थित 1 निर्माणाधीन मकान में बेसमेंट की खुदाई करते समय दीवार गिर गई। इस घटना में 4 मजदूर दब गए और इनमें से 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 2 मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है।
 
पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के डी ब्लॉक में स्थित 1 मकान का निर्माण कार्य चल रहा है और मकान के बेसमेंट की खुदाई हो रही थी और इस दौरान बेसमेंट की दीवार अचानक गिर जाने से 3 महिलाओं समेत 4 मजदूर नीचे दब गए।
 
सिंह ने बताया कि इस घटना में मजदूर पुष्पाबाई और भरत पटेल की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं इस हादसे में 2 महिला मजदूर माया और रामेश्वरी की हालत गंभीर है जिनका नोएडा के 1 अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी Corona पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील