रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 brothers died after falling into sewer tank in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: हमीरपुर (उप्र) , बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (20:17 IST)

UP में सीवर टैंक में गिरने से 2 भाइयों की मौत

UP में सीवर टैंक में गिरने से 2 भाइयों की मौत - 2 brothers died after falling into sewer tank in Uttar Pradesh
2 brothers died after falling into sewer tank : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राज्य पुलिस के सिपाही और उसके भाई की बुधवार को अपने घर के पास सीवर टैंक में गिरकर डूब जाने से मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीवर टैंक लगभग 8 फुट गहरा था।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। सुमेरपुर थाना के प्रभारी (एसएचओ) राम आसरे सरोज ने बताया, उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर तैनात रहे लाल बहादुर कुशवाहा (28) छुट्टी पर घर आए थे और बुधवार को अपने भाई राम सेवक कुशवाहा (35) के साथ घर के सीवर टैंक पर खड़े थे। तभी अचानक टैंक का ढक्कन टूटने से लाल बहादुर सीवर टैंक में गिर गए।
 
उन्हें बचाने के लिए राम सेवक भी टैंक में कूद गए। उन्होंने बताया कि दोनों भाई टैंक से बाहर नहीं निकल पाए। बाद में परिजनों ने मशीन से सीवर टैंक को तुड़वाया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीवर टैंक लगभग आठ फुट गहरा था। लाल बहादुर कुशवाहा कौशांबी जिला पुलिस के मंझनपुर में तैनात थे और छुट्टी पर घर आए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Delhi के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 15 से घटाकर 6 कीं