मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 15 people fall into sea as floating bridge's railing collapses at Varkala
Last Updated : शनिवार, 9 मार्च 2024 (20:57 IST)

Video : तिरुवनंतपुरम के वर्कला में बड़ा हादसा, floating bridge से समुद्र में गिरे लोग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल

हाल ही में किया गया था उद्घाटन

Thiruvananthapuram
Kerala Bridge Collapse : तिरुवनंतपुरम के वर्कला में एक तैरते पुल की रेलिंग गिर गई। इस दौरान कई लोगों के समुद्र में गिरने की सूचना है।

महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोग समुद्र में गिर गए और जिंदा बच गए। मीडिया खबरों के मुताबिक लोगों ने लाइफ जैकेट्‍स पहन रखे थे। हालांकि उनमें से किसी को तैरना नहीं आता था। 
मीडिया खबरों के मुताबिक लाइफ सेविंग गार्ड्‍स ने बच्चों और महिलाओं को बचाया। 26 दिसंबर, 2023 को जिले के पहले फ्लोटिंग ब्रिज का उद्घाटन किया गया। यह राज्य का सातवां फ्लोटिंग ब्रिज है, जिसकी लंबाई 100 मीटर और चौड़ाई तीन मीटर है।

पुलिस ने कहा कि घायलों में से दो लोगों को गंभीर चोटें होने के कारण तिरुवनंतपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

चूंकि, झूलते हुए पुल पर खड़े लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी, इसलिए उन्हें बिना किसी जान की हानि के जल्दी और सुरक्षित रूप से किनारे पर वापस लाया जा सका। पुलिस के मुताबिक यह घटना शाम करीब 5 बजे हुई।