प्रधानाध्यापक-शिक्षकों ने किया गैंगरेप, फरार हुए आरोपी
जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले के काको राजकीय मध्य विद्यालय में 12 साल की एक किशोरी के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक और तीन अन्य शिक्षकों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
जहानाबाद अनुमंडल पुलिस अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि रविवार को हुई इस घटना को लेकर पीड़ित छात्रा की मां ने स्कूल के प्रधानाध्यापक अज्जु अहमद तथा शिक्षक अतुल रहमान, अब्दुल बारी और मोहम्मद शौकत के खिलाफ काको थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही उक्त किशोरी की मां भी काको मध्य विद्यालय में टीचर के पद पर कार्यरत है। (भाषा)