मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pranab Mukherjee, Subhash Chandra Bose Research Bureau
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (18:21 IST)

राष्ट्रपति दिखाएंगे सुभाषचंद्र बोस की ऐतिहासिक कार को झंडी

राष्ट्रपति दिखाएंगे सुभाषचंद्र बोस की ऐतिहासिक कार को झंडी - Pranab Mukherjee, Subhash Chandra Bose Research Bureau
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 18 जनवरी को कोलकाता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस अनुसंधान ब्यूरो की स्थापना के साठ वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन करेंगे। 
इस मौके वे नेताजी की उस पुरानी ऐतिहासिक कार को भी झंडी दिखाएंगे, जिसमें सवार होकर उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए 1941 में अंग्रेजों के चंगुल से बचकर 'महानिष्क्रमण किया था। जब वे काले रंग की पुराने मॉडल की इस विंटेज कार से रवाना हुए तो वहां की जनता ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर विदा किया था।
     
राष्ट्रपति 18 से 20 जनवरी तक झारखंड और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान उनका कई आयोजनों में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। मुखर्जी इससे पहले 18 जनवरी को ही पुरुलिया के झालदा में झालदा सत्यभामा विद्यापीठ के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन करेंगे। 19 जनवरी को उनका पश्चिम मेदिनीपुर के दंतन में 28 वें दंतन ग्रामीण मेले के उद्घाटन का कार्यक्रम है। उसी दिन वे कोलकाता में आजकल के पैंतीसवें वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे। 
         
राष्ट्रपति दिल्ली लौटने से पहले 20 जनवरी को बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन-2017, हिन्दू स्कूल के द्विशताब्दी समारोह और कोलकाता में प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के द्विशताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पानी को 'समवर्ती सूची' में लाने की तैयारी