सोमवार, 25 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 1 dead after fire breaks out in banquet hall in Delhi's Ashok Vihar
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 17 मई 2022 (23:40 IST)

दिल्ली के अशोक विहार में अटलांटिस बैंक्वेट हॉल में लगी आग, मैनेजर की मौत

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके के निकट एक बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को आग लगने से उसके प्रबंधक की मौत हो गई। पुलिस और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैंक्वेट हॉल के प्रबंधक हर्ष चोपड़ा (30) आग लगने के कारण पहली मंजिल पर फंस जाने के कारण बेहोश हो गए। अधिकारी ने कहा कि उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि अटलांटिस बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना शाम 5.47 बजे मिली और दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
 
अधिकारियों ने बताया कि जब आग लगी तब बैंक्वेट हॉल में कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं था। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का अभियान जारी है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
 
पुलिस ने कहा कि आग सबसे पहले भूतल पर मंच के पास लगी और देखते ही देखते इमारत की चारों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल आग को बुझा दिया गया है।
ये भी पढ़ें
बाढ़, भूस्खलनों के कारण पूर्वोत्तर भारत में भारी तबाही, असम में 8 की मौत, 4 लाख लोग प्रभावित