Last Updated :मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (16:27 IST)
राहुल राज मुठभेड़ की जाँच शुरू
मुंबई में राहुल राज की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत की जाँच महाराष्ट्र सरकार द्वारा नियुक्त मुख्य सचिव जॉनी जोसेफ ने जाँच शुरू कर दी।
मुंबई के उपनगर कुर्ला के बैल बाजार इलाके में बेस्ट बस में हुई राहुल राज की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत को लेकर जोसेफ ने मौके का दौरा किया। जोसफ के साथ कई अधिकारी तथा स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री नसीम खान भी शामिल थे।
सभी बस के अंदर गए और कई कोणों से इसका निरीक्षण किया गया। बस के चालक, कंडक्टर, मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मी और बस में कथित रूप से बंधक बनाए गए यात्रियों के बयान दर्ज किए गए। खान ने कहा कि जाँच सही दिशा में होगी और जनता के समक्ष सच आ जाएगा।
जोसेफ ने जाँच और बयान दर्ज करने के बाद कहा कि जाँच को दो सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने इस मुठभेड़ की जाँच कराने का आदेश दिया था। मुठभेड़ की जाँच के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार एवं कुछ सांसदों के अलावा अन्य नेताओं ने की थी।