Last Updated :कोलकाता , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (20:56 IST)
भूटान जा रहा विमान कोलकाता में उतरा
नई दिल्ली से भूटान के पारो जा रही ड्रक एयरवेज की एक उड़ान को खराब मौसम के कारण शाम नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा।
विमान में 90 यात्री सवार थे। हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार पारो में मौसम खराब होने के कारण विमान को कोलकाता में उतारा गया। सूत्रों ने बताया कि पारो में मौसम ठीक होने के बाद विमान रवाना होगा। (भाषा)