Last Updated :कानपुर (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:37 IST)
बस में साड़ी खीचकर नंगा करने का प्रयास
बसपा सरकार में भी सूबे में दलित महिलाओं की इज्जत आबरू सुरक्षित नहीं है और उन्हें सरे राह बेइज्जत किया जा रहा है।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाने के इंस्पेक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि जैतापुर निवासी महिला राधा (काल्पनिक नाम) अपनी रिश्तेदार के साथ शनिवार की शाम शापिंग करने बस से मंगलपुर जा रही थी, तभी बस में सवार ऊँची जाति के राधव ठाकुर ने उसकी साड़ी खींच ली और उसके साथ बदतमीजी की। उन्होंने बताया कि राधव शराब के नशे में था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि बस में राधव ने दलित महिला के कपड़े फाड़कर उसे निर्वस्त्र किया और उसकी पिटाई की तथा उसे गालियाँ भी दीं। महिला ने बस में बैठे अन्य यात्रियों से सुरक्षा की गुहार भी लगाई, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया।
पुलिस का कहना है कि राधव और इस दलित महिला के परिवार में पुरानी रंजिश है जिसके कारण यह घटना हुई है। इस विषय पर कानपुर रेंज के डीआईजी ब्रजभूषण ने बताया कि हालाँकि पुलिस ने राघव को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एस.पी. कानपुर देहात को घटना की जाँच कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।
उन्होंने बताया कि आरोपी राघव के खिलाफ अगर महिला को निर्वस्त्र करने की बात सही साबित होगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।