• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज की वेबसाइट हैक, 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के लिखे गए नारे
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जुलाई 2016 (16:04 IST)

फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज की वेबसाइट हैक, 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के लिखे गए नारे

Feroze Gandhi Degree College
रायबरेली। उत्तरप्रदेश के रायबरेली में शरारती तत्वों ने फिरोज गांधी कॉलेज की वेबसाइट हैक कर उस पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिख दिए।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके पांडेय ने पुलिस में दर्ज की शिकायत में कहा है कि कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट में छेड़छाड़ कर उसमें देश विरोधी प्रचार सामग्री डाल दी गई है। 'पाकिस्तान जिंदाबाद' समेत कई अन्य तरह के नारे लिखे गए हैं। वेबसाइट हैक होने की जानकारी गुरुवार दोपहर को मिली थी। 
 
प्राचार्य डॉ. पांडेय की तहरीर पर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पिता फिरोज गांधी द्वारा स्थापित यह कॉलेज जिले का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित कॉलेज है। (वार्ता
ये भी पढ़ें
केजरीवाल ने गुजरात में पीड़ितों से मुलाकात की