दिग्बोई की पाइप लाइन में विस्फोट, दो मृत
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन की दिग्बोई रिफाइनरी की तेल पाइप लाइन में बुधवार को हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एशिया की सबसे पुरानी रिफाइनरी के एनडीसी संयंत्र के भीतर पाइपलाइन में आज सुबह विस्फोट हुआ, जिसमें ऑपरेटर बासल भट्टाचार्य और एक अनुबंध वाले कर्मचारी कमल गोगोई की मौत हो गई। विस्फोट के बाद पाइप लाइन में आग लग गई। पाइप लाइन के खराब रखरखाव को विस्फोट का संभावित कारण बताया जा रहा है। (भाषा)