आतंकवादियों ने की सेना के जवान की हत्या
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने आज प्रादेशिक सेना के एक सैनिक की उसके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 75 किलोमीटर दूर लराम गांजीपुरा में प्रादेशिक सेना की 162 वीं बटालिन के जवान गौहर अहमद मट्टू अपने घर से बाहर निकले ही थे, उसी दौरान संदिग्ध आतंकवादियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और उन्हें घायल कर दिया।पुलिस के अनुसार मट्टू ने यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह पहले आतंकवादी थे और बाद में आतंकवाद का रास्ता छोड़कर आतंकवाद निरोधक अभियान में शामिल हो गए थे। किसी भी आतंकवादी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (भाषा)