राजस्थान भाजपा में जश्न...(देखें फोटो)
मुकेश बिवाल, जयपुर से
राजस्थान में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। जयपुर में भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई और उन्होंने जमकर जश्न मनाया। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने राजस्थान की 199 सीटों में से 162 सीटें जीतकर एक नया इतिहास रच दिया। सत्तारूढ़ कांग्रेस यहां 21 सीटों पर ही सिमट गई। आज जैसे ही भाजपा के पक्ष में रुझान आए राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। जयपुर शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी के पुतले को जीप पर रखकर जुलूस निकाला। भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा ने भी राज्य में जीत का श्रेय नरेन्द्र मोदी को दिया है।राज्य में भगवा लहर इस कदर चली कि कई दिग्गज धराशायी हो गए, इनमें वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्रसिंह शेखावत श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए, राज्य सरकार के मंत्री शांति धारीवाल कोटा से चुनाव हार गए। जयपुर में सिविल लाइंस सीट से कांग्रेस के वर्तमान विधायक और पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह शेखावत के भतीजे प्रतापसिंह खाचरियावास चुनाव हार गए।दूसरी ओर सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहीं जयपुर राजघराने की दीया कुमारी ने दिग्गज नेता किरोड़ीलाल मीणा को शिकस्त दी। हालांकि लक्ष्मणगढ़ सीट से भाजपा के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया चुनाव हार गए। जयपुर जिले की सीटों पर 10 में 9 सीटों पर भाजपा ने फतह हासिल की। यहां की आमेर सीट से एकमात्र राजपा का उम्मीदवार नवीन पिलानिया जीतने में कामयाब रहा। यह ध्यान रखने वाली बात है कि पिलानिया भी भाजपा से बागी होकर राजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे।क्या बोलीं वसुंधरा : नतीजों से उत्साहित वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारी सत्ता में वापसी हुई है, हमें बहुत काम करना है। राजस्थान को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालकर इसे उच्च स्तर पर ले जाना है।
जिले की चौमूं विधानसभा सीट से भाजपा के रामलाल शर्मा विजयी रहे।