• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. राजस्थान
Written By WD

बीकानेर जिला : भाजपा 4, कांग्रेस 2 व 1 निर्दलीय

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013
FILE
बीकानेर। बीकानेर जिले की 7 विधानसभा सीटों में चार पर भारतीय जनता पार्टी, दो पर कांग्रेस और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीती है। चौंकाने वाली बात यह रही कि बीकानेर जिले की श्रीकोलायत विधानसभा सीट से 7 बार जीत चुके देवीसिंह भाटी इस बार चुनाव हार गए। उनके प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस उम्मीदवार भंवरसिंह भाटी ने उन्हें 1134 मतों से हराया।

जिले की अन्य सीटों की बात करें तो बीकानेर पश्चिम सीट से इस बार पुन: भारतीय जनता पार्टी के डॉ. गोपाल जोशी ने पूर्व मंत्री व वर्तमान गहलोत सरकार में राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. बीडी कल्ला को 6424 वोटों से हराया, बीकानेर पूर्व से भाजपा की उम्मीदवार सिद्धीकुमारी ने कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल गहलोत को 31677 मतों से हराया।

नोखा सीट पर कांग्रेसके रामेश्वर डूडी ने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी निर्दलीय प्रत्याशी व राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर को 30794 वोटों से हराया। श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा के किशनाराम नाई ने कांग्रेस के मंगलाराम गोदारा को 16202 मतों से, लूनकरनसर में भाजपा के बागी उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी मानिकचन्द सुराना ने भाजपा के सुमित गोदारा को 4817 वोटों से, खाजूवाला में डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कांग्रेस के गोविन्द मेघवाल को 8357 वोटों से हराया। (कनक मीडिया)