Last Modified: उदयपुर ,
शुक्रवार, 29 नवंबर 2013 (10:22 IST)
पहले चुनाव में कोई भी महिला नहीं पहुंची विधानसभा
FILE
उदयपुर। स्वाधीनता प्राप्ति के बाद राजस्थान में पहली विधानसभा के लिए 1952 में हुए चुनाव में खड़ी हुई चार में से एक भी महिला नहीं जीत पाई थी लेकिन बाद में हुए उपचुनाव में आदिवासी बहुल बांसवाड़ा से मात्र यशोदादेवी ही सदन में पहुंच पाई थीं।
राजस्थान विधानसभा के आंकड़े बताते हैं कि बांसवाड़ा की सामान्य सीट पर 1953 में हुए उपचुनाव में जीतकर यशोदा देवी ने पहली महिला विधायक बनने का गौरव हासिल किया था।
इसके बाद 1954 में हुए उपचुनाव में श्रीमती कमला विधानसभा पहुंची थीं। उन्होंने दूसरी महिला विधायक चुने जाने का इतिहास रचा था।
बांसवाड़ा सीट पर 1953 में एसएसपी पार्टी के भेलजी का चुनाव अवैध घोषित होने के कारण उपचुनाव कराया गया था जिसमें यशोदादेवी ने कांग्रेस प्रत्याशी नटवरलाल को 6 हजार 411 मतों से पराजित किया था। (वार्ता)