गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Sachin Pilot hits back at Modi, says, My party will worry about me
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (23:02 IST)

सचिन का मोदी पर पलटवार, कहा- मेरी चिंता मेरी पार्टी करेगी

सचिन का मोदी पर पलटवार, कहा- मेरी चिंता मेरी पार्टी करेगी - Sachin Pilot hits back at Modi, says, My party will worry about me
Sachin Pilot News: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर शुक्रवार को कहा कि किसी नेता को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। पायलट ने कहा कि मेरी चिंता मेरी पार्टी और जनता करेगी।
 
मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने टोंक में कहा कि मेरी चिंता करने की जरूरत नहीं है, मेरी चिंता मेरी पार्टी, मेरी जनता करेगी और हम उसके प्रति समर्पित हैं।
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एक रैली में सचिन पायलट के संदर्भ में कहा कि गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद 'शाही परिवार' (गांधी परिवार) की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल करके फेंक दिया जाता है।
 
पायलट ने कहा कि उनके खिलाफ बहुत कुछ कहा गया, बहुत आरोप लगाए गए, लेकिन उन्होंने हमेशा अपना संयम ना खोने और जनता के बीच एक मर्यादित भाषा का प्रयोग करने की कोशिश की।
 
आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का विश्वास जताते हुए पायलट ने कहा कि विचारधारा को लेकर हमारा जो संघर्ष है उसमें हम लोग जीतकर आएंगे और देशभर में कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी। (भाषा)