गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Rajasthan election news :EC notice to baba balaknath
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 (08:21 IST)

वोट होंगे 1440 और पड़ेंगे 1450, बाबा बालकनाथ को महंगा पड़ा बयान

वोट होंगे 1440 और पड़ेंगे 1450, बाबा बालकनाथ को महंगा पड़ा बयान - Rajasthan election news :EC notice to baba balaknath
Rajasthan election news : राजस्थान में अलवर जिले के तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बाबा बालकनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे यह कहते दिखाई दे रहे हैं कुल 1440 वोटों के मुकाबले 1450 वोट पड़ेंगे। निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में उन्हें नोटिस जारी किया है।
 
निर्वाचन अधिकारी की ओर से बाबा बालकनाथ को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस दिया गया है। 2 दिनों के भीतर उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा गया।
 
वायरल वीडियो रविवार के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है जिसमें में अलवर से मौजूदा सांसद बालकनाथ ने कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में वोट तो होंगे 1440 और वोट गिरेंगे 1450।
 
वीडियो पर संज्ञान लेते हुए, तिजारा के निर्वाचन अधिकारी ने बालकनाथ को नोटिस देकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इस मामले में बाबा बालकनाथ ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए यह बयान दिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान में रिश्तेदारों में रोचक जंग, रिजल्ट पर सबकी नजर